✍निजाम खान
आज दिनांक-10/01/2020 को कुंडहित प्रखंड में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गिरिवर मिंज की अद्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रखंड स्तर पर सभी मुखिया एवं जल सहिया के साथ बैठक की गई। जिसमें शौचालय का पेंडिंग उपयोगिता प्रमाण पत्र को तीन दिनों में प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यूनिवर्सल मद से प्राप्त सूची का कल से गड्ढा खोदाई अभियान चलाकर फोटो भेजने एवं MPR में मिलान के बाद जो नया नाम चढ़ाना है । उस लिस्ट का लाभुकों का आधार का जेरॉक्स जमा करने का निर्देश दिया गया। सभी मुखिया को निर्देश दिया गया कि योग्य PMAY के छूटे हुए लाभुकों का शौचालय निर्माण हेतु 3-4 दिनों में आधार का ज़ेरॉक्स प्रखंड कार्यालय में अग्रसारित कर जमा करा दें,ताकि समय पर इसकी सूचना विभाग को भेजा जा सके। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक, एनएल, मुखिया एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।