निजाम खान
आज दिनांक 20 मार्च 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 से संबंधित उपलब्धि स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर समीक्षा किया गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने बताया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण अभियान से वंचित ना रहें इसके लिए देश भर में 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुरुआत किया गया था। चार चरणों में चलने वाले इस अभियान का मकसद टीकाकरण की दर को शत प्रतिशत तक पहुंचना है। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चे से लेकर 2 साल तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किया जाना था। इस अभियान के तहत 12 बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 को चार चरणों में चलाया। जानलेवा बीमारियों जैसे बीसीजी,पोलियो,खसरा-रूबेला, टिटनेस, हेपेटाइटिस एवं इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का उद्देश्य डोर टू डोर कवर करना था जो कि पूर्ण रूप से नहीं हो पाया ये बहुत ही निराशाजनक है। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है कि जो कर्मी सही से कार्य को नहीं किया है उस पर स्पष्टीकरण पूछा जाए।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जो रूटीन इम्मुनाईजेशन के तहत जो बच्चे छूटे हुए हैं उन सभी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण किया जाए। नए सिरे से इसका शुरुआत करें। सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक के अंतराल में बच्चों को चिन्हित कर डोर टू डोर कवर करेंगे। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोटिवेटर के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू करेंगे।उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी टीकाकरण कार्य किया जाए ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहें। समन्वय स्थापित कर कार्य करें।जिसमें मुख्यत दवाइयों की उपलब्धता,प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे।
सार्वजनिक स्थानों पर भी टीकाकरण से संबंधित बैनर के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करेंगे।
*मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप,अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी,सिविल चिकत्सा पदाधिकारी डब्ल्यूएचओ, सभी प्रखंड के डॉक्टर, डीपीएम,डीडीएम,एवं सेविका,सहायिका एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।*