*उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक*
विधानसभा चुनाव 2019 के मद्दनेजर आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग की कार्ययोजना पर चर्चा हेतु बैठक आहूत की गई जिसमें विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने एवं मतदान केंद्रों से उन्हें टैग करने का निर्देश दिया। मिलेनियम वोटर तथा महिला मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने से संबंधित विशेष अभियान चलाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित नोडल पदाधिकारी को दिया गया। आज के बैठक में शहरी क्षेत्रों में विशेष रुप से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र एवं जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित नोडल पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने संबंधी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्ययोजना बनाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में उप-विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।