*बरौनी(रवि शंकर झा)।* उपभोक्ता संरक्षण समिति ने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं होने तथा परेशान उपभोक्ताओं की मदद में 11 सूत्री मांग पत्र के साथ प्रदर्शन किया। वहीं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए उपभोक्ता संरक्षण समिति भगवानपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, बरौनी, बीहट क्षेत्र के सदस्यों के साथ गुरुवार को फुलवड़ीया कैडीबारी से प्रदर्शन करते हुए फुलवरिया बाजार के रास्ते बगराहाडीह बरौनी के कार्यपालक अभियंता के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार भारती ने किया। डॉ भारती ने बताया कि समिति की मुख्य मांगों में किसी चिन्हित उपभोक्ता के घर बिजली विभाग द्वारा जारी अब तक के अलग अलग 3 मीटर एक ही लोड पर लगा कर मीटर की चाल की जांच करें। अगर तीनों मीटर की चाल एक होगी तो सभी उपभोक्ता प्रीपेड मीटर खुशी से लगाएंगे। गलत बिजली बिल बनाने वाली एजेंसी पर कानूनी कार्रवाई हो, उपभोक्ता के आवेदन पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई हो, समेत 11 सूत्री मांगें शामिल है। उन्होंने कहा कि समिति की 11 सूत्री मांगों को एक महीने के अंदर विद्युत विभाग के द्वारा संतुष्ट नहीं किया गयातो उग्र आंदोलन होगा। मौके पर योगाचार्य डॉ गुडाकेश, डॉ राजकुमार आज़ाद, रणधीर मिश्रा अब्दुल हकीम, मो आज़ाद समेत कई लोग शामिल थे।