लखनऊ: देश में जारी 21 दिनों को लॉकडाउन के कारण रोज खाने-कमाने वाले श्रमिकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. जिसके तहत आज उन्होंने आर्थिक सहायता श्रमिकों एवं वेंडर्स के खातों में स्थानांतरित की.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान उन्होंने ये मदद जारी की. आर्थिक सहायता प्रदेश के 4 लाख 81 हजार शहरी वेंडर्स के अलावा 11 लाख से अधिक श्रमिकों को 1-1 हजार रुपये की सहायता दी गई है.योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले करीब 88 लाख ऐसे मजदूर हैं, जिनका भत्ता बढ़ा दिया गया है. जबकि 27 लाख से अधिक मजदूरों का जो बकाया बाकी था, उसे जारी कर दिया गया है. योगी के मुताबिक, प्रदेश में 87 लाख से अधिक परिवारों को समय से पहले पेंशन जारी कर दी गई है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट कर कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कमिटी की संस्तुति के अनुसार तय किया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के कारण जिन लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है उन्हें कुछ सहयोग किया जा सके.इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, मुझे प्रसन्नता है कि 11 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध करवाई जा चुकी है. हम 20 लाख निर्माण श्रमिकों को यह धनराशि उपलब्ध करवा रहे हैं.