आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा देवघर पंचायत में गरीब दिहाडी मजदूरों एवं जरूरतमंद लगभग 300 लोगो के बीच 10 क्विंटल चावल 5 क्विंटल आलू नमक साबुन और मास्क वितरण किया गया जिसमें देवघर पंचायत के मुखिया श्रीमती ज्योत्सना सिंह श्री अबोध सिंह कराकर गौड अजय गोराई नेपाल पांडा सुधीर झा विनीत श्रीवास्तव राजेश सिंह परमेश्वर गुप्ता एवं आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के सदस्यगण मौजूद थे वे लोगों ने कहा कि आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव श्री भरत सिंह जी ने कहां है कोरोनावायरस को लेकर लॉगडॉन हुआ है इस स्थिति में बहुत सारे लोग रोज कमाने खाने वाले हैं जिन्हें बहुत तकलीफ हो रही है वैसे लोगों के लिए आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट खड़ा है और किसी व्यक्ति को परेशानी ना हो कोई भूखा ना सोए यह हम सबकी जिम्मेदारी हैं यह कार्यक्रम 14 तारिख तक लगातार चलाया जाएगा
आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा देवघर पंचायत में गरीब दिहाडी मजदूरों एवं जरूरतमंद लगभग 300 लोगो के बीच 10 क्विंटल चावल 5 क्विंटल आलू नमक साबुन और मास्क वितरण
Previous Articleउपायुक्त ने उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
Next Article महावीर है स्वास्थ्य-उत्क्रान्ति की लहर