आज 23 नवंबर शनिवार को 29वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है इस रक्तदान शिविर में लगभग 55 यूनिट रक्त संग्रह हुआ l जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान किए उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जमशेदपुर के समाजसेवी श्री रविंद्र झा इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर रक्त दाताओं को पौधे देकर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किए और उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है रक्त ही ऐसी चीज है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं रक्तदान करने वाले महान लोग होते हैं संस्था के लोगों को हार्दिक शुभकामना देते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने की शुभकामना दिए , सोनारी के समाजसेवी ऋषि ओझा ने भी रक्त दाताओं को पौधे देकर प्रोत्साहित किया मुख्य रूप से समीर सरकार, भक्ति प्रधान योगेश जी, सुनील आनंद, पीयूष आनंद, विनय कुमार सिंह, सुधीर सिंह , बीएन कुमार, गौतम देव, राजेंद्र प्रसाद यादव, ज्ञान प्रसाद तथा अन्य लोगों ने भी सहयोग किया *