रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत आगामी सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 30 को हुई. इसके बाद से ही दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन और चुनाव प्रचार का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में हैं. प्रत्याशियों की तरफ से अपने लिए स्टार प्रचारकों की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में दूसरेे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज यानी मंगलवार को झारखंड के खूंटी और जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका कार्यक्रम तय कर दिया गया है. इन दोनों जगहों से पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. दोनों ही जगहों पर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है.