आजसू पार्टी पूर्वी से समरेश और मनोज ने भी की दावेदारी,बहरागोड़ा से फनी भूषण घाटशिला से मंशा राम मुंडा और पोटका से लक्ष्मी मुंडा
आज दिनांक 7 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे आजसू पार्टी कैरेज कलोनी कार्यालय में दर्जनों लोग दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है एकतरफ पूर्वी से महानगर संयोजक श्री समरेश सिंह ने दावेदारी पेश की तो पिछड़ा वर्ग के जिला सचिब ने भी आवेदन दे अपनी दावा पेश की तो बहरागोड़ा विधानसभा से केंद्रीय सचिब श्री फनीभूषण महतो ने आवेदन दे दावेदारी पेश किया घाटशिला से मंशा राम मुंडा ने भी ताल ठोका है और पोटका से पूर्व जिला संगठन सचिव लक्ष्मी मुंडा ने भी दावेदारी पेश कर मुकाबला को रोचक बना दिया है उक्त अवसर पर श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि आजसू के बढ़ते रुझान और आसन्न विधानसभा चुनाव में हर विधानसभावार पार्टी के कई दावेदारो ने अपनी अपनी दावेदारी पेश किया है परन्तु पार्टी अगर गठबंधन करती है तो गठबंधन धर्म का पालन होगा और अगर पार्टी 81 विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लेती है तो उसका स्वागत करते है क्योंकि बहुत सारे लोग जिसमे दूसरे दल के लोग भी अभी दावेदारी की इच्छा जता रहे है जिसमे भाजपा कांग्रेस और झामुमो के बड़े नेता भी सम्पर्क में है जो टिकट के आस लगाए हुए है श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना आजसू पार्टी का मकसद नही है बल्कि मजबूत कैसे होगा और पार्टी के संगठन विस्तार से पार्टी के अंदर ही पार्टी के कार्यकर्तागण मजबूती के साथ अधिक से अधिक सीट जितने का कार्य कर पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के हाथों को मजबूत कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का