*आगामी जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचिकरन एवं एनपीआर अधतनीकरण कार्य अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 की अवधि में संपन्न की जानी है।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से) द्वारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि झारखंड राज्य अंतर्गत जनगणना 2021 से संबंधित क्षेत्रीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (ट्रेनिंग फॉर फील्ड ट्रेनर्स) की आवश्यकता है। भारत की आगामी जनगणना 2021 हेतु जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में चार्ज का गठन किया जाना हैं। जिस कार्य हेतु प्रगणक एवं पर्यवेक्षको को प्रशिक्षण देने के लिए कुल 27 फील्ड ट्रेनर्स की आवश्यकता है। चार्ज का नाम, फील्ड ट्रेनर्स की संख्या निम्न है। जामताड़ा प्रखंड से 3, विद्यासागर प्रखंड से 3, नारायणपुर प्रखंड से 4, नाला प्रखंड से चार, कुंडहित प्रखंड से तीन, फतेहपुर प्रखंड से तीन, नगर परिषद मिही जाम से चार, नगर पंचायत जामताड़ा से तीन की आवश्यकता है। वांछित सूचना उपायुक्त जामताड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे कि मतगणना कार्य में सहूलियत हो।
जिला स्तर से जो मास्टर ट्रेनर, फील्ड ट्रेनर को SKIPA में आवासीय प्रशिक्षण 10 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनगणना 2021 के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहि जाम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को निर्देश दिया गया है कि आगामी जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं एनपीआर का अधिकरण कार्य अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 की अवधि में संपन्न की जानी है। उक्त आलोक में निदेश के अनुरूप आप अपने क्षेत्र को प्रगणक/ पर्यवेक्षक खंडों में विभक्त करते हुए तथा कार्य में लगाए जाने वाले कर्मी की पहचान करते हुए यह सूचित करेंगे कि कितने कर्मी की अन्य विभाग से तथा कितने कर्मी शिक्षा विभाग से ली जाएगी की संख्या शीघ्र से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही 2011 में कार्यरत कर्मी में कितने शिक्षा कर्मी द्वारा कार्य संपन्न कराई गई थी। इसकी भी संख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रतिवेदन जनगणना कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची एवं सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को भेजी जा सके।