आऊट सोर्सींग अनुसेवक कर्मियों ने मानदेय के लिए उपायुक्त से लगाया गुहार
जामताड़ा: बीते चार महीने से आऊट सोर्सींग कर्मीयों को मानदेय नही मिलने से आर्थीक तंगी से जुझना पड़ रहा है।निरज कुमार,वकील टुडू,सरजन मरांडी,बीबेक मंडल,लाल्टू बाउरी,सागर लौहार आदि ने कहा कि आऊट सोर्सींग अनुसेवक कर्मीयों को बीते चार महीने से मानदेय नही मिलने से परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि राशन दूकानदार भी राशन देने से कतराते है।बच्चों के पढ़ाई के पठन-पाठन सामग्री भी नही दे पा रहे है।जिससे बच्चों के पढ़ाई पर भी बूरा प्रभाव पड़ रहा है।कहा कि दूर्गा पूजा आ गया।जो काफी बड़ा पर्व है।जिससे पर्व मनाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।मौके पर कर्मीयों ने जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की है।