हैदराबाद. लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती के साथ ही आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं. फिलहाल रुझानों में यहां वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ टीडीपी के मुकाबले बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स में आंध्र प्रदेश को लेकर अलग-अलग नतीजे दिखे थे. दो पोल्स ने दिखाया कि आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी की सरकार बनेगी जबकि दो अन्य पोल्स में यह कहा गया कि इस बार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
175 सीटों वाली विधानसभा में इंडिया टुडे-ऐक्सिस के सर्वे ने जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को 130-135 सीटें जबकि टीडीपी को 37-40 सीटें दी हैं. फिलहाल 175 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में वाईएसआर काफी आगे दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के अनुमान लगे थे. हालांकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भरोसा जताया था कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में बरकरार रहेगी. नायडू ने कहा था कि कोई भी राज्य में पार्टी की जीत को रोक नहीं सकता. उनका मानना है कि टीडीपी 175 सदस्यीय विधानसभा में 110 सीटें जीतेगी.