कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर अब आंगनवाड़ी सेविका को केंद्र के पोषित एवं कुपोषित बच्चों को खाने के लिये पोष्टिक चावल दी जा रही है उसी आलोक में आज समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा एसएफसी गोदाम से उक्त सेविका को आंगनवाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के बच्चों को खाना खिलाने एवं टेकहोम राशन वितरण करने वास्ते पोष्टिक चावल वितरण किया गया है मौके पर उपस्थित सेविका लोगो ने उक्त चावल का उठाव कर अपने अपने केंद्र पर ले गया है परंतु सेविका लोग ने खुलकर बोल्ने से परहेज करते हुए मांग की है कि प्रखण्ड मुख्यालय से उक्त चावल की उठाव किये जाने से काफी परेशानी झेलना शुरू हो गई यदि यह समान प्रत्येक सेविका को पंचायत के डीलरों के माध्यम से दे दी जाती तो आने जाने से सहूलियत होता चुकी रिक्सा ठेला पिक अप गाड़ी वाले मनमानी पूर्वक बहुत किराया मांग करता है