✍निजाम खान
कल दिनांक 8 दिसंबर 19 को संध्या बेला में अधीक्षक उत्पाद श्री दिलीप सिंह जामताड़ा पर्वेक्षण में कुंडहित थाना अंतर्गत अमलादही पंचायत अंतर्गत ग्राम दलाबार में विसॉरी रवानी एवं नारायण रवानी के घर में अवैध शराब भंडारण एवं बिक्री करने की सूचना पर दल बल के साथ छापामारी किया। छापामार दल को दूर से आता देख अभियुक्त गांव की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठा फरार होने में सफल रहा। उनके बिक्री स्थल की विधिवत तलाशी लेने पर 11.00 लीटर बीयर, 5.00 लीटर विदेशी शराब, 4.00 लीटर देसी शराब सभी (फ़ॉर सेल इन बंगाल )एवं 28.00 लीटर महुआ का चुलाई शराब तथा 40.00 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। फरार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अवैध शराब भंडारण एवं बिक्री करने की सूचना पर दल बल के साथ अधीक्षक उत्पाद ने किया छापामारी
Previous Articleपुलिस प्रेक्षक ने चेक पोस्ट व मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद जमशेदपुर