भईयाडीह:जमशेदपुर के भुइयाँडीह स्थित ग्वाला बस्ती मुख्य सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए दर्जनों दुकानों को जमशेदपुर अक्षेस तथा जुस्को की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया.
बता दें यहाँ मुख्य सड़क किनारे जमीन को अतिक्रमित कर दर्जनों छोटे बड़े दुकान बनाये गए थे, और इन्हे खाली करने का नोटिस पूर्व मे ही दे दिया गया था, बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस तथा जुस्को की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहँची, इस दौरान भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी, हालांकि दुकानदारों ने टीम को देखते ही दुकानों से सामानो को खुद से ही खाली कर दिया, जिसके बाद बुलडोजर की मदद से तमाम अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.