*अरदास कर झारखंडवासियों की समृद्धि की कामना करता हूं….राज्य का विकास हमारा लक्ष्य..रघुवर दास*
====================
*★आप सभी गुरु नानक देव के सत्य वचनों से प्रेरणा लें*
*★गरीबों दीन-दुखियों की मदद करें*
*–रघुवर दास मुख्यमंत्री झारखण्ड*
=====================
*जमशेदपुर*
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झारखंड वासियों को गुरु नानक देव जी के सत्य वचन से प्रेरणा लेने को कहा उन्होंने कहा हमारे डबल इंजन की सरकार श्री गुरु नानक देव जी के पद चिन्हों पर चलते हुए झारखंड के गरीबों के हित के लिए दिनरात लगी है। मुख्यमंत्री जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा में अरदास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
*मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को मिलकर गरीब दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए।* सिखों की एक ऐसी संस्था है पूरे देश में जो ना सिर्फ सिखों की ही सेवा करती है बल्कि समाज के सभी वर्गों चाहे वह किसी भी धर्म जाति से क्यों ना जुड़ा हो उन सब की मदद के लिए हर वक्त आगे रहती है। उसी की तर्ज पर पर सबका विकास सबका साथ के साथ हमारे डबल इंजन की सरकार कार्यरत है।