✍निजाम खान
जामताड़ा: रविवार को विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी गोलपहाड़ी पहुँच कर कांग्रेस पार्टी द्वरा आयोजित _डबल इंजन ब्रेक फेल_ कार्यक्रम मे भाग लिया, जहां ग्रामीणों ने विधायक का जमकर स्वागत किया।विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने रघुवर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा एक इंजन से इनका पेट नहीं भरा तो सरकार ने डबल इंजन लगाकर झारखंड को बड़ी ही बेरहमी से लूटने का काम कर रही है। यह सरकार डबल इंजन लगाकर झारखंड की खनिज संपदा को दूसरे राज्य में बेचने का काम कर रही है। डबल इंजन का मतलब ही है कि दोनों हाथों से राज को लूटा जाये और इस काम को सरकार बखूबी कर रही है।कहा विकास के नाम पर सरकार ने यहां की जनता को गुमराह करने का काम किया। सिर्फ प्रचार प्रसार मे अरबो रुपए खर्च कर सरकार अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रही है।
कहा अगर इतने ही पैसे गरीब जनता के विकास के लिए लाया जाता तो आज हमारा गरीब जनता खुशहाल होता। परंतु अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है तो रघुवर दास की सरकार जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं।कहा अगर सरकार ने सचमुच कोई विकास किया होता या फिर कोई अच्छे काम किए होते जो जनता इन्हें खुद-ब-खुद आशीर्वाद देती।विधायक ने कहा कि अब समय आ गया है इस डबल इंजन की सरकार को पटरी से उतारने का।विधायक ने 22 अक्टूबर को संथाल परगना पर मंडलीय रैली मे आने के लिए सभी को न्योता दिया और कहा कि आप सभी बड़ी संख्या में आकर इस रैली को सफल बनाएं ताकि सरकार के कानों तक आम जनता की आवाज पहुंच सके।मौके पर शिवधन मरांडी ,चांद मरांडी ,राजेंद्र हेंब्रम ,प्रदीप बास्की , गोमस्त मरांडी ,देवल मरांडी, विनोद मरांडी ,सोकल सोरेन ,मोनीलाल सोरेन, विकिस मरांडी ,राकेश मरांडी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।