वीरपुर बेगूसराय
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है जिसमें साइंस विषय में वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदर पंचायत के फजिलपुर गांव निवासी मोहम्मद किस्मत के पुत्र व एम आर जे डी कॉलेज के छात्र मोहम्मद अफरोज ने राज्य में छठे व बेगूसराय जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के साथ ही प्रखंड समेत जिले का नाम रौशन किया है।परीक्षा परिणाम जारी होते ही मोहम्मद अफरोज को बधाई व सुभकामनाएँ देने का तांता लगा रहा।उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ साथ अपने गुरुजन को दिया है।साथ ही बताया कि मेरे पिता जी प्रदेश में यानी बंगाल के सिलीगुड़ी में रहकर रुई बुनकर रजाई, तोशक बनाने का काम करते हैं और माँ की साया विगत दो वर्ष पुर्व ही मेरे सर से हट गया।मोहम्मद अफरोज तीन भाई में दुसरे नम्बर पर हैं।उन्होंने आगे बताया कि हम आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।