मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के बर्खास्तगी आदेश जारी होने तथा युक्तिकरण के बिसंगतियो के विरोध में सोमवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का बैनर तले पारा शिक्षकों की बैठक हुई।कुंडहित प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी मैदान में आयोजित बैठक में पारा शिक्षकों ने एकसाथ में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी आदेश के विरोध करते हुए सभी को एक मौका और देने की मांग की।बैठक में युक्तिकरण के दौरान गलत विवरणी के आधार पर किए गए युक्तिकरण के नाम पर पदस्तपना पर चर्चा करते हुए सही ढंग से नियमानुसार त्रुटियों को दूर करने की मांग करने का मांग का निर्णय लिया गया है।पारा शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड शिक्षा कार्यालय द्वारा पारा शिक्षकों की गलत विबरणी तैयार कर उसी के आधार पर युक्तिकरण के तहत पदास्थापना करायी गयी है।जिससे नियमो के विरुद्ध प्रखंड के पारा शिक्षकों का पदस्थपन दूर दराज के बिद्यालयो में हो गया है।कम मानदेय वाले शिक्षको को दूरदराज के स्कूलों भेजा जाना न सिर्फ नियमो का उलंघन है बल्कि पूरी तरह से अब्यबहारिक है।साथ ही पारा शिक्षकों ने कहा कि कुंडहित में युक्तिकरण के लिए तैयार की गई पारा शिक्षकों की सूची में अप्रशिक्षित शिक्षको की विवरण भी दर्ज किया गया है जिससे युक्तिकरण के प्रक्रिया में कोई प्रकार की विसंगतिया उत्पन्न हो गई है।पारा शिक्षकों ने कहा कि बिभाग अगर उक्त मांगो पर विचार नहीं करता है तो मोर्चा आंदोलन करने में विवश हो जाएगा।बैठक में प्रखंड के सभी पारा शिक्षक उपस्थित हुए।