मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में रहने वाले अप्रवासी मजदूरों का निबंधन शुरू हो गया है।बुधवार को मंसूरचक पंचायत में 60 और गुरुवार को साठा पंचायत में 75अप्रवासी मजदूरों का निबंधन किया गया।शुक्रवार को गोविंदपुर एक पंचायत में निबंधन किया गया। राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बेगूसराय द्वारा प्रखंड के सभी आठों पंचायतों में एक एक सौ प्रवासी मजदूरों का निबंधन किया जा रहा है।इस संबंध प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उद्दान पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सभी पंचायत में मजदूरों के निबंधन हो जाने के पश्चात उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और इसके लिए विभाग ने 4 माडल तैयार किया है।बताया कि मजदूरों को मौसम आधारित सालों भर उगाए जाने वाली फसलों की जानकारी, विभिन्न उद्दानिक फसलों, मुर्गी पालन,बकरी पालन,पशुपालन, मशरुम उत्पादन आदि विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक दिव्यानी राज,कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।