नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी विमान सेवा इंडिगो के यात्री अब एयरलाइन की वेबसाइट पर ही कैब भी बुक करा सकेंगे जिससे उन्हें हवाई अड्डे तक पहुंचने या वहां से घर जाने में आसानी होगी. इंडिगो ने सोमवार को बताया कि उसके यात्री देश के 60 शहरों में इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे जहाँ या जिनके आसपास 42 हवाई अड्डे हैं. इसके लिए उसने ‘अर्बन ड्राइव’ से समझौता किया है. यात्रियों के पास प्रति घंटे के हिसाब से, अंतर-शहर यात्रा और हवाई अड्डे से अपने गंतव्य तक अथवा अपने गंतव्य से हवाई अड्डे तक के लिए बुकिंग के विकल्प होंगे.
इंडिगो की वेबसाइट और ऐप के अलावा कैब की बुकिंग के लिए अर्बन ड्राइव ने इंडिगो के साथ ब्रांड वाली एक अलग वेबसाइट भी बनाई है. खास बात यह है कि उड़ान रद्द होने या इसमें देरी होने पर यात्रियों को कैब के लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज या वेटिंग चार्ज नहीं देना होगा.