Nizam Khan
*प्रखंड- बहरागोड़ा*
*अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला ने क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं का लिया जायजा,* *आंगनबाड़ी, विद्यालय का किया निरीक्षण*
अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला श्री अमर कुमार द्वारा आज बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बनकाटा पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया तथा विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होने बेन्दा मौदा विद्यालय का निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन, शिक्षक उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, शौचालय, पेयजल सुविधा का जांच किया। बनकाटा आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में अनुमंडस पदाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजी का जांच किया गया तथा सेविका/सहायिका को ससमय पोषाहार, नास्ता आदि देने का निदेश दिया गया। बनकाटा गांव में ही जगदीश सिंह के जमीन पर मनरेगा के तहत ट्रेंच कटिंग योजना का जांच किया गया। बारनिपाल गांव में नवकुमार बेरा के लंबित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया एवं लाभुक को आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। बारनिपाल गांव में सौर उर्जा संचालित जलमीनार, शौचालय निर्माण आदि का भी जांच किया गया। दरखुली गांव में मृत्युजय दास एवं गौरी नायक के प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का जांच कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया साथ ही गांव में पेवर्स ब्लॉक पथ का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुखिया श्रीमती सुकान्ति मनी पात्र, कनीय अभियंता श्री अनुपम साहु एवं श्री अभिजीत बेरा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा अन्य उपस्थित थे।