निजाम खान
आज दिनांक 17 फरवरी 2020 को अनुमंडल दंडाधिकारी जामताड़ा श्री सुधीर कुमार ने सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कुंडहित तथा राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय नाला के मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का ओचक निरीक्षण किया l
अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है साथ ही बताया गया कि परीक्षा को लेकर शहर में धारा 144 लागू रहती है। वहीं सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती विशेष रूप से बनी रहती है।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जा रही है।
वहीं परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं दंड अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिनके देखरेख में सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात थाना अधिकारी अपना ड्यूटी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं। जिससे कि किसी भी प्रकार का परीक्षा के दौरान धांधली ना हो रही है तथा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा व्यवस्था बनी रहती है। मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।