निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पहाड़गोढ़ा स्थित पहाड़ के नीचे लगभग 9 पीस पेड़ का कटपीस देखने को मिला!हालांकि यह स्पष्ट नहीं है की पेड़ की कटाई कब और कैसे या किस तरह से हुई है! या कटपीस कहीं दूसरी जगह पेड़ का है या इसी पहाड़ के पेड़ का है ,मामला यहां भी स्पष्ट नहीं है!इस संबंध में रेंजर प्रीति कुमारी से संपर्क करने का कोशिश किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया!वही बीट इंचार्ज दुर्गा से संपर्क किया गया तो दुर्गा ने कहा कि शायद कुछ दिन पहले पहाड़गोड़ा स्थित पहाड़ का पेड़ गिरा था उसी को वही कटपीस कर रखा गया है!कहा कि वहा की वीट इंचार्ज सरिता है! वही बीट इंचार्ज सरिता से संपर्क करने का कोशिश किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया !गौरतलब है कि अगर पेड़ गिरा हुआ है और उसी का कटपीस है तो अभी तक वह पेड़ का कटपीस वन ऑफिस में जमा क्यों नहीं किया गया?ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि कही ऐसा तो नही कि अवैध रूप से पेड़ की कटाई होती है!इस तरह से क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है!