निज़ाम खान
*■ अगले दो महिने का राशन लाभुकों कोदिया जायेगा पीडीएस दुकानदारों द्वारा:- उपायुक्त….*
==================
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देवघर जिला के जरूरतमंद/असहाय लाभुकों हेतु आपातकालीन व्यवस्था की गई है। देवघर जिला अन्तर्गत कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसलिए सभी राशन कार्डधारियों को राशन दुकान से खाद्यान्न प्राप्त होता रहेगा। इसके अलावे सभी कार्डधारियों को आगामी दो माह अप्रैल 2020 एवं मई 2020 के खाद्यान्न का अतिरिक्त वितरण किया जाएगा। साथ हीं जिन्होंने राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया है उनमें से जरूरतमंद लाभुकों को प्रखण्ड कार्यालय से 1 रू0 प्रतिकिलोग्राम की दर से 10 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जायेाग।
लाॅकडाउन के दरम्यान दाल भात योजना के अंतर्गत दाल भात केन्द्रों से अपने बर्तन में ले जाने हेतु खिचड़ी का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कोई भी असुविधा हो तो अपनी शिकायत टाॅल फ्री नंबर 1967 या 18002125512 पर दर्ज करा सकते हैं।