गौरव कुमार झा की रिपोर्ट।
विभूतिपुर आंगनवाड़ी संघर्ष संयुक्त समिति के तत्वाधान में चरणबद्ध आंदोलन में अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा से जुड़ी सेविकाएं भाग नहीं लेगी। वे अपने-अपने केन्द्र का ससमय संचालन करेगी। इस संबंध में महासभा की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि महासभा के बैनर तले सभी सेविका-सहायिका 21 फरवरी, 8 मार्च, 25 से 29 मार्च के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में भाग नहीं लेंगे।