सीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य मेला पखवारा का शुभारंभ
नारायणपुर(जामताड़ा): प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वास्थ्य मेला पखवारा का शुभारंभ फीता काटकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार दास ने किया हुआ। मौके से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला पखवारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। उक्त मेला पखवारा से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी !इस स्वास्थ्य मेला पखवारा से क्षेत्र के लोगों को महिलाबंध्याकरण, पुरुष नसबंदी जैसे आदि का कार्य होगा व इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी !वहीँ उक्त अवसर पर डॉ अरविंद दास, डॉ केदार महतो, डॉ अर्पिता बेरा, महेश सिंह ,प्रफुल्ल रवानी आदि उपस्थित थे!