चौका के पास सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
चौका मेन रोड पर एक खड़ा ट्रेलर को ठोकर मार देने से स्कूटी पर सवार शिक्षक की मौत आज हो गयी। शिक्षक की पहचान तिलक महतो के रूप में हुई है और वे कुचाई के रहने वाले हैं। घटना के समय 46 वर्षीय शिक्षक स्कूल जाने के लिए घर से निकले हुए थे। इस बीच उनकी स्कूटी ट्रेलर से टकरा गयी। घटना के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।