अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट।
तेघरा ( बेगूसराय)
तेघरा ओवर ब्रिज से पश्चिम गुमती नंबर 13 और 14 के बीच गौरा दो और तीन के बॉर्डर रेलवे लाइन के बगल में तेघरा बछवारा रेलखंड पर 21 अक्टूबर गुरुवार को रेल से कटकर लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर अगल बगल की गांव के दर्जनों की संख्या में लोग लाश देखने पहुंचे। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर तेघरा थाना एवं रेल प्रशासन पहुंच कर तहकीकात में जुट गई है। गौरा 2 के मुखिया शंभू पासवान एवं वहां मौजूद लोगों ने संभावना जताया कि उक्त युवक ट्रेन से सफर कर रहा होगा ट्रेन से गिरने के क्रम में गिर कर इसकी मृत्यु हो गई। देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि या घटना सुबह 9:00 बजे की बात घटी है। प्रशासन अपने कागजी कार्य में जुटी हुई है ।