चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :गृह क्षेत्र बसही से बेगूसराय जाने के क्रम में नव मनोनित जदयू युवा जिला अध्यक्ष सह भगवानपुर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार चंद्रवंशी को तेघरा एनएच 28 चौक पर जदयू जिला सचिव चंदन सिंह भूमिहार और वार्ड पार्षद 04 के अमन राजा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा साथियों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। युवा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत चंद्रवंशी ने युवा साथियों से कहा कि युवाओं को पार्टी के मजबूती के लिये धैर्य,संयम एवं ईमानदारी पूर्वक काम करने की जरूरत है। युवा ही पार्टी के रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी जन कल्याण योजनाओं और उनके विचारों को युवा साथियों के माध्यम से सभी पंचायत में जाकर बताने का काम करेंगे।जदयू बेगूसराय के मजबूती को हम युवा मिलकर साकार करेंगे। बस केवल आपके भरपूर सहयोग की जरूरत है ।
जदयू जिला सचिव चंदन सिंह ने कहा कि हम सब युवा जदयू की मजबूती के लिए हमेशा साथ और कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और मुझे आशा है इनके नेतृत्व में बेगूसराय युवा जदयू नई बुलंदियों को छुएगी। स्वागत करने वालों में जदयू नेता संजीव कुमार,गौड़ा 02 पंचायत समिति प्रतिनिध कुमुद रंजन राय , युवा नेता मोनू पटेल,रामप्रकाश राय,रोहित,पिंटू ,सुधांशु ,मनीष पटेल,गोरे सहित सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।