आईपी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: 31मई को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान जिले के बछवाड़ा प्रखंड के आजाद नगर में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल पूजनोत्सव में पहुंचकर पूजा अर्चना किया , उन्हें इस दौरान समिति की ओर से मंच पर सिक्का से तौला गया और तलवार सौंपा गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भव्य माला पहनाकर स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा फीता काट कर काट्यकर्म का शुभ आरंभ किया । चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों आज मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की पूजा अर्चना की है मां दुर्गा माता से आशीर्वाद लेने का मौका मिला, वही आप सबों से आशीर्वाद मांगने का अवसर मिला, आज हम सब को एकजुट होने की जरूरत है ये सोचने की बात है 75साल मैं हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं देश में सभी राज्य तरक्की की ओर है वही आज भी मेरा बिहार प्रदेश पिछड़ा प्रदेश कहलाता है, भारत एक साथ आजाद हुआ भारत के तमाम प्रदेश एक साथ आजाद हुआ तो क्या कारण है वहीं दिल्ली मुंबई चमकता शहर बने, वहीं दूसरी तरफ हमारा प्रदेश आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत जरूरतों का अभाव है आज भी शिक्षा रोजगार सबसे बड़ी समस्या है आज बिहार के गांव देख लीजिए देश में दुनिया में लोग विकास की गाथा लिख रहे हैं आने वाले दिनों में एक लंबी लड़ाई जिसकी शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कर चुकी है एक ऐसी लड़ाई जो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट बनाने में लगे हैं उस लड़ाई में आप सबका साथ मांगने आए हैं आप सब का आशीर्वाद लेने आए हैं साथियों हमारे नेता के साथ अनन्या हर अपमान का बदला लेंगे साथियों कुछ लोग जो सोचते हैं कि चिराग पासवान सत्ता के प्रलोभन में आ जाएगा, वह लोग यह नहीं जानते चिराग पासवान के रगों में रामविलास पासवान का खून है जहां वो कभी सत्ता के साथ समझौता नहीं किये,उसी तरह ना चिराग पासवान कभी सत्ता के साथ समझौता करेगा,चिराग पासवान को अगर सत्ता का लालच होता तो भाई मेरे लिए तो बहुत आसान होता कि नीतीश कुमार के सामने जाकर नतमस्तक हो जाता, उनकी गलती नीतियों से सहमत जाता तो आज दो चार मंत्री होते, चिराग पासवान खुद केंद्र सरकार में मंत्री होता, अगर मैं ऐसा करता तो उम्र भर कभी अपने पिता के तस्वीर पर श्रद्धांजलि नहीं दे पाता, आप लोगों से आंख नहीं मिला पाता, आज नीतीश कुमार जी को डर तो सिर्फ हम लोगों से डर लगता है इसलिए टारगेट करके जहां दलितों के साथ अत्याचार की जा रही है बहन बेटी का सब नाला में फेंक दिया जाता है यूवा साथियों को गला रेत दिया जाता है जितना दमन जितना उत्पीड़न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी करेंगे उतने ही ताकत के साथ हम लोग एकजुट होंगे , आप लोग के बीच आए हैं साथियों जरूरत है जरूरत है एकजुट होने का कुछ लोग सोचते हैं कि लोगों को भेज कर सत्ता की मलाई खाएंगे, कसम खाते हैं जब तक हम लोग बिहार में सरकार नहीं बदल लेंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे, जरूरी है बिहार में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का सरकार बनाने की ,इसलिए साथियों बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का धरातल पर उतारना है, मंच पर उपस्थित मेला समिति के सदस्य दुनिया लाल पासवान, मकसूदन पासवान ,राजीव रंजन पासवान, सुमित ठाकुर, डॉक्टर सुधीर पासवान, राजू पासवान, संजीव कुमार ,सरोज कुमार, राजेश कुमार रवि, कुमार नरेश पासवान, सुमंत कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ,प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी ,प्रदेश महासचिव मनोज पोद्दा,र जिला प्रभारी अभय सिंह ,जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, महिला सेल जिला अध्यक्ष कुमारी माला, युवा जिला अध्यक्ष अजय कुमार ,जिला सचिव दीपक पासवान ,रंजन कुमार ,जिला महासचिव रोहित कुमार, अरुण श्रीवास्तव, बछवारा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ,भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ,तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान ,मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष रूपेश रंजन , प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह विजय दास, कमल पासवान ,बालमुकुंद सिंह कुंदन कुमार पासवान , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।