ऋषि कुमार की रिपोर्ट
रजौली,नवाद :शनिवार को प्रखंड के हरदिया पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय चिरैला में बैगलेश दे के अवसर पर शारीरिक शिक्षक सकलदेव प्रसाद और प्रधानाध्यापक सोमनाथ के द्वारा बच्चों को आपदा प्रबंधन,बिजली व्रजपात,सर्पदंश,भूकम्प से संबंधित बचाव का गुर सिखाया गया। वहीं प्रधानाध्यापक सोमनाथ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालयों में बैगलेस डे के रूप में मनाया जाता हैं। जिसमें खेल खेल में बच्चों को गतिविधि के माध्यम से पढ़ाया जाता हैं ताकि बच्चे खुली आजादी से और टेंशन फ्री होकर पढाई करे और पढ़ाई को बोझ न समझे।वही मौके पर शिक्षक राजीव कुमार,उपेंद्र कुमार,पूनम कुमारी, कुमारी मालती,शकुन्तला कुमारी वासदा तबस्सुम एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।