गोबिंद कुमार की रिपोर्टर
नावकोठी (बेगूसराय):-
प्रखण्ड क्षेत्र में 22 अक्टूबर को देर रात चुनावी परिणाम आये । जिसमे 9 पंचायत में सिर्फ 2 पंचायत के सरपंच ने अपनी सीट बचायी । और 7 पंचायत की जनता ने बदलाव चाहा । महेंशवाड़ा पंचायत के रामनंदन महतों ने 1396 वोट लाकर अपनी सीट को पुनः सुरक्षित कर लिया। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अर्जून पंडित को 1013 वोट से ही संतोष करना पड़ा। पहसारा पश्चिम पंचायत के नुतन देवी ने 1513 वोट लाकर विजयी हुई । जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उषा देवी को 1456 वोट से संतोष करना पड़ा और वह 57 वोट से पराजित हुई । पहसारा पूर्वी पंचायत से संजीव यादव 1216 वोट लाकर पुनः अपनी सीट को सुरक्षित कर लिया । जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गंगा राम महतों को 1056 वोट से ही संतोष करना पड़ा और 166 वोट से पराजित हुए। डफरपुर पंचायत में शांति देवी ने 2291वोट लाकर विजयी हासिल की जबकि अपने प्रतिद्वंद्वी रोमा देवी दूसरे स्थान पर भेज दिया । रोमा देवी को सिर्फ 1000 वोट से ही संतोष करना पड़ा । नावकोठी के सुशील सिंह 970 वोट लाकर विजयी हुए ।जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रेखा सिंह को 779 वोट से संतोष करना पड़ा और वह 191 वोट से पराजित हुए । रजाकपुर से रेखा देवी 1131 वोट लाकर विजयी हुए जबकि सीता देवी को 652 वोट से संतोष करना पड़ा और वह 479 वोट से पराजित हुए। हसनपुर बागर के राजेंद्र चौधरी 1541वोट लाकर विजयी हुए जबकि रामाश्रय पासवान 1137 वोट लाए और उन्हें 404 वोट से हार का सामना करना पड़ा।
विष्णुपुर के सरपंच पद सारो देवी ने 1288 वोट लाकर विजयी हुए । वही उनके प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 1018 वोट से संतोष करना पड़ा और 270 वोट से पराजित हुई । समसा के सरपंच पद के लिए बाबू साहेब उर्फ पंकज कुमार ने 1363 मत लाकर विजयी हुए वही उनके प्रतिद्वंदी रामप्रवेश महतो 1313 वोट से ही संतोष करना पड़ा और वह 50 वोट से पराजित हुए ।