पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय,बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंडन के कार्यक्रम में गंगा नदी में डूब कर दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । उक्त घटना के बाद पीड़ित परिवार वालों के घरों में कोहराम मच गया है। वहीं घटनास्थल पर बलिया पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी हुसैना कोहवा घाट पर बुधवार की दोपहर को एक मुंडन के कार्यक्रम में दो सगे भाई आयुष कुमार 10 वर्ष, पीयूष कुमार 9 वर्ष, पिता मसूदन महतो की डूबकर हुसैना कोहवा घाट पर मौत हो गई थी। घटनास्थल पर मौजूद मुंडन
कार्यक्रम में शामिल कई लोगों ने सब को घटना के थोड़ी देर के बाद ही नदी से बरामद कर लिया था। इसकी सूचना बलिया थाना को दी गई। बलिया थाना पुलिस बुधवार को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया था। बताया जाता है कि मृतक अपने मौसेरे भाई के मुंडन कार्यक्रम में गया था। मौसा संजीव कुमार के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम चल रहा था। इसी क्रम में नहाने के दौरान दोनों सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।वहीं इस घटना पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो ने गहरा दुख व्यक्त किया है।