वीरपुर ,बेगूसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा मुकेश चिमनी के पास एक टेंपू बेगुसराय से वीरपुर की ओर आ रही थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार तीन व्यक्ति घायल हो गया। टेंपू पलटने की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना के ए एस आई विनोद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायल लोगों को वीरपुर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया। ग्रामीणों के अनुसार टेंपू बेगुसराय से वीरपुर की ओर तेज गति से जा रही थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं घायलों की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत निवासी सुनील कुमार एवं वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत निवासी निशा कुमारी एवं दुर्बल दास के रूप में हुआ है।