चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगुसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक शराब कारोबारी एवं एक पीकर हंगामा करने वाले सहित एस सी एस टी कांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को चेरियाबरियारपुरठठा निवासी शत्रुघ्न पासवान के पुत्र विकेश कुमार को शराब पीकर हंगामा करते हुए मननपुर से गिरफ्तार कर लिया।वही एस सी एस टी थाना कांड संख्या 27/023 के अभियुक्त अरुण चौरसिया के पुत्र गौरव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया ।इधर थाने के ए एस आई महेश प्रसाद ने गेहूनी बदिया गांव में स्वर्गीय उमेश पावन के पुत्र मनीपासवान के यहां छापामारी कर शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया मनीष कुमार पासवान के पास से एक छोटा सिलेंडर, चूल्हा एवं 3 लीटर महुआ शराब बरामद किया है । वही 50 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी विनष्ट कर दिया।