मांझागढ़ गोपालगज: स्थानीय थाना क्षेत्र धमापाकड राजकीय मक्तव्य प्राथमिक विद्यालय के तीन कमरा का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 25 हजार रुपये के बर्तन और साउंड सिस्टम पंखा कुर्सी सहित पठन पाठन की सामग्री चोरी कर ली गयी घटना की लिखित शिकायत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका हुस्नआरा प्रवीण के द्वारा मांझागढ़ थाना प्रभारी से की गई है । इधर घटना की जांच पुलिस कर रही है ।