वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।
वीरपुर थाना क्षेत्र के रतनमन बभनगामा वार्ड संख्या 04 निवाशी अमृत सिंह के 13 वर्षीय पुत्र जीवेश कुमार उर्फ कारू 20 जून से ही घर से गायब हो गया है जिसकी सूचना गायब युवक की मां बेबी देवी ने वीरपुर थाना में गुम की सूचना दर्ज कराई है साथ ही उन्होने बताया कि मेरे पुत्र पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहा था जिसके वजह से मैने डांट लगाई जिसके बाद से वो घर से गायब हो गया। हमने अपने स्तर से काफी खोज बिन किया हर जगह से अपने स्तर से जांच पड़ताल किया रिश्तेदार से भी पूछ ताछ किया लेकीन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस संबंध में प्रभारी वीरपुर थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि आवदेन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।