मंसूरचक,बेगूसराय:एक ज़माना था जब कहावत थी कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे ख़राब और पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब किंतु अब ज़माना बदल चुका है पढ़ने लिखने के साथ खेलने कूदने से भी नवाब बना जा सकता है और ऐसे अनगिनत उदाहरण मौजूद हैं। ये बातें चर्चित फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने मंगलवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के आलमचक मोहल्ले में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच की ट्रॉफी प्रदान करते हुए अपने सम्बोधन के दौरान कही। अभिनेता ने कहा अब ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएँ देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है उन्हें थोड़ी दशा और दिशा और दी जाय तो देश को गौरवान्वित कर सकते हैं। उक्त अवसर पर कदराबाद एवं हादीपुर के बीच हुए रोमांचक मैच में हादीपुर ने ट्रॉफी पे कब्ज़ा किया।अमरजीत को मैन ऑफ़ मैच और मैन ऑफ़ सीरीज के रूप में पिंकू को चुना गया।कार्यक्रम के संयोजक अज़मत अली मन्नू ने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सहायता मिलती है।मौके पर रंजीत गुप्त, पंसस आमना खातून, प्रतिनिधि मो.एहसान, बिट्टू, मसरूर, इमाम, शहज़ाद आदि थे।