राष्ट्रसंवाद संवाददाता दिव्यांशु शेखर
सुपौल:राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वेरदह गांव के समीप एन एच 106 पर शुक्रवार की संध्या करीब 6 बजे बिरपुर के और से तेज गति से आ रही एक चार चक्का स्कार्पियो वाहन ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया। जिस घटना में स्कार्पियो सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं स्कार्पियो भी छतिग्रस्त हो गया। जख्मी की पहचान मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगवनी निवासी जयकृष्ण यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, बम बहादुर यादव के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, 32 वर्षीय ब्रजेश कुमार और 31 वर्षीय हिमांषु कुमार के रूप में किया गया। जख्मी सभी को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मनीष कुमार और हिमांषु कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वही दो का इलाज चल रहा है। जानकारी देते जख्मी ब्रजेश कुमार ने बताया कि वह लोग नेपाल घूमने गया था। नेपाल से लौटकर घर जाने के क्रम में अचानक घटना घटित हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 की गाड़ी घटना स्थल पर पहुचकर मामले का जानकारी लिया।
स्कार्पियो का नम्बर बीआर 11पीसी 6597है।वहीं गृहस्वामी शोभा लाल पंडित ने बताया कि हम चाक पर कुल्हड़ बना रहे थे। अचानक गाड़ी आया और बिजली तार के बराबर छलांग मार कर मेरे घर पर गिरा जिसमें मेरे घर का फरखिचा उड़ गया। और गाड़ी का सीसा टुकड़ा भयानक तरह से उड़ा और हम तों डर से भौंचक रह गए।मेरा पांच हजार कुल्हड़,ठेला,चौकी,घर का सारा सामान बर्बाद हो गया।
इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई कि जाएगी।