दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय :रेलवे कॉलोनी गढ़हारा के लाल आदित्य कुमार ने किया जिला का नाम रौशन।रेलवे कॉलोनी निवासी जीवानन्द मिश्र जो पूर्ब मध्य रेलवे के बरौनी में कार्यरत है तथा रेलवे स्काउट एंड के जिला सचिव एवं मान्यता प्राप्त रेलवे यूनियन के शाखा मंत्री के प्रथम पुत्र आदित्य कुमार ने जे ई एडवांस (आई आई टी) में 99.04 परसेंटाइल लेकर जिला का नाम रौशन किया है।वही पैतृक ग्राम कंसार में रहने वाले आदित्य के बड़े पापा शिवानंद मिश्र जो समाजसेवी एवं स्वतंत पत्रकार है ने बताया कि आज हमारे परिवार के लिए खुशी का दिन है साथ ही जिला नाम रौशन किया है।वही उसके चाचा डॉ कृष्णा नंद मिश्रा एवं इंजीनियर दया मिश्र ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि आज आदित्य ने अपने बाबा स्व आर सी मिश्रा जो रेलवे कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय नेता थे उनका नाम रौशन किया है।
बताते चले कि आदित्य के पिता वर्ष 1998 में ही समाज सेवा के लिए प्राप्त किया है।आदित्य ने बताया कि की इस अचीवमेंट का श्रेय हम अपने माँ बंदना मिश्रा को देना चाहता हूँ कि उनकी प्रेरणा से ही आज हम इस मुकाम तक पहुचे है।मौके पर बधाई देने वालो में थाना प्रभारी प्रतोष कुमार,राम निरंजन सिंह,रेल यूनियन नेता सतीश चंद्र त्रिवेदी,रंजीत कुमार सिंह, प्रेम कुमार पिंटू,मनोज कुमार,खुसबू सिंहा,सुधीर कुमार झा,मुकुल झा,हर्ष वर्धन झा,सरोज झा,मनीष पाठक,पंकज राकेश,मनीष कुमार, शशिकान्त,मनोज कुमार झा के अलावे गरहरा के कॉलोनियों वासी उपस्थिति थे।
कर्मचारी के पुत्र ने किया जिला का नाम रौशन
दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय :रेलवे कॉलोनी गढ़हारा के लाल आदित्य कुमार ने किया जिला का नाम रौशन।रेलवे कॉलोनी निवासी जीवानन्द मिश्र जो पूर्ब मध्य रेलवे के बरौनी में कार्यरत है तथा रेलवे स्काउट एंड के जिला सचिव एवं मान्यता प्राप्त रेलवे यूनियन के शाखा मंत्री के प्रथम पुत्र आदित्य कुमार ने जे ई एडवांस (आई आई टी) में 99.04 परसेंटाइल लेकर जिला का नाम रौशन किया है।वही पैतृक ग्राम कंसार में रहने वाले आदित्य के बड़े पापा शिवानंद मिश्र जो समाजसेवी एवं स्वतंत पत्रकार है ने बताया कि आज हमारे परिवार के लिए खुशी का दिन है साथ ही जिला नाम रौशन किया है।वही उसके चाचा डॉ कृष्णा नंद मिश्रा एवं इंजीनियर दया मिश्र ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि आज आदित्य ने अपने बाबा स्व आर सी मिश्रा जो रेलवे कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय नेता थे उनका नाम रौशन किया है।
बताते चले कि आदित्य के पिता वर्ष 1998 में ही समाज सेवा के लिए प्राप्त किया है।आदित्य ने बताया कि की इस अचीवमेंट का श्रेय हम अपने माँ बंदना मिश्रा को देना चाहता हूँ कि उनकी प्रेरणा से ही आज हम इस मुकाम तक पहुचे है।मौके पर बधाई देने वालो में थाना प्रभारी प्रतोष कुमार,राम निरंजन सिंह,रेल यूनियन नेता सतीश चंद्र त्रिवेदी,रंजीत कुमार सिंह, प्रेम कुमार पिंटू,मनोज कुमार,खुसबू सिंहा,सुधीर कुमार झा,मुकुल झा,हर्ष वर्धन झा,सरोज झा,मनीष पाठक,पंकज राकेश,मनीष कुमार, शशिकान्त,मनोज कुमार झा के अलावे गरहरा के कॉलोनियों वासी उपस्थिति थे।