अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
तेघरा ( बेगूसराय)
21 अक्टूबर गुरुवार को तेघरा विधायक राम रतन सिंह के मोबाइल पर अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा से कुछ रोगी जो इलाज कराने आए थे । जहां चिकित्सकों की अनुपस्थिति मैं विधायक जी को सूचना दिया गया की हम बहुत से लोग इलाज कराने के लिए आए हुए हैं लेकिन दैनिक ओ पी डी में एक भी एम बी बी एस चिकित्सक मौजूद नहीं हैं चिकित्सक के नाम पर एक दंत चिकित्सक हैं और हम सभी लोग डाक्टर से दिखाने के लिए परेशान हूं इसी शिकायत पर माननीय विधायक राम रतन सिंह ने नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चिंटू,एवं रविन्द्र कुमार कार्यालय सचिव रामेश्वर सिंह स्मारक भवन भाकपा अंचल परिषद कार्यालय तेघड़ा को आदेश दिए की दोनों आदमी जाकर अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में देखिए कि चिकित्सक हैं कि नहीं उसके बाद रविन्द्र कुमार ,प्रदीप कुमार चिंटू,सत्यम भारद्वाज अंचल मंत्री,छात्र संघ बछवाड़ा,ने संयुक्त रूप से अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा पहुंच कर देखा कि रोगी इधर उधर भटक रहे थे और ओ पी डी में मात्र एक दंत चिकित्सक ही उपस्थित थे जबकि रोस्टर के मुताबिक डाक्टर प्रियंका भारती एम बी बी एस एवं डाक्टर संतोष कमल एम बी बी एस चिकित्सक डयूटी से अनुपस्थित मिले।उसके बाद रविन्द्र कुमार के द्वारा माननीय विधायक जी को मोबाइल पर सूचना दिया गया कि एम बी बी एस चिकित्सक सही में अनुपस्थित हैं फिर रविन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार चिंटू,एवं सत्यम भारद्वाज के द्वारा स्वास्थ्य प्रबन्धक संजय कुमार से मिलकर अस्पताल को सुचारू ढंग से चलाने की मांग किया गया है उक्त तीनों नेता के द्वारा मौखिक रूप से स्वास्थ्य प्रबन्धक संजय कुमार को बोला गया है कि यदि सही ढंग से चिकित्सक ड्यूटी नहीं करेगे तो 28 अक्टूबर को ओल इंडिया ट्रेड यूनियन ,एटक,ओल इंडिया यूथ फेडरेशन तेघड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।