शिला चन्द्रा की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर ,बिहार । 2 अक्टूबर राष्ट्रय पिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती श्री गांधी पुस्तकालय के अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद जी की अध्यक्षता में पुस्तकालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसका संचालन महामंत्री दिलीप कुमार जी ने किया।इस अवसर पर महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्यत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ० फुल्गेन पूर्वे जी ने स्व० गांधी एवं स्व० शास्त्री जी को विश्व को सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने एवं उसकी राह दिखाने वाला एक मात्र युगपुरुष बताया।जिसके बताएं मार्ग पर चलकर विश्व में सुख और शांति रह सकती है, और उनका बताया मार्ग ही विश्व के कल्याण का एक मात्र रास्ता है जिसको पूरी दुनियां मान रही है।
मौके पर स्व० महात्मा गांधी एवं स्व० लालबहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ०रमेश कुमार केजरीवाल सदस्य संरक्षण समिति,आलोक कुमार अभिषेक कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार मुन्नासंगठन मंत्री,मुकेश पासवान संयुक्त मंत्री,रंजीत कुमार साहु मीडिया प्रभारी,शिवशंकर प्रसाद साहु,चतर्भुज राय अंकेक्षक,अजय कुमार मुनचुन कार्यालय प्रभारी,प्रेमशंकर मिश्रा,मंजीत कुमार सोनू,अरविंद कुमार,गौतम भारती,रामबाबू आदि उपस्थित थे।