संवादाता दिव्यांशु शेखर
सुपौल:बसंतपुर मुखिया संघ की बैठक शनिवार को टीसीपी भवन मे प्रखंड अध्यक्ष नेहा मौसम खेडवार की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी. बैठक मे केबिनेट के बैठक मे सरकार द्वारा मुखिया के अधिकार मे की गयी कटौती पर मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने आक्रोश ब्यक्त किया और सरकार के इस निर्णय को काला क़ानून की संज्ञा दी. संघ के अध्यक्ष नेहा मोशम खेडवार ने कहा की नए क़ानून के माध्यम से सरकार ग्राम पंचायत के स्तित्व को ही खत्म कर देना चाहती है. अब तक मुखिया को ग्राम सभा मे लिए गए योजना अंतर्गत 15 लाख तक के काम को प्रशाशनिक देने का और कार्य करवाने का अधिकार था. पर केबिनेट की ओर से लिए गए नए नियम के अनुसार मुखिया ज़ी अब सीधे काम नहीं करवा सकेंगे. टेबुल टेंडर के अनुसार बोली लगाकर कार्य का आवंटन किया जायेगा.मुखिया ज़ी सिर्फ कार्य की निगरानी करने तक सिमित रह जायेंगे. श्री मति खेडवार ने कहा की हम मुखिया संघ के सदस्य इस काले निर्णय के खिलाफ आंदोलन. धरना प्रदर्शन के साथ साथ जरूरत पड़ी तो सामूहिक इस्तीफा भी करेंगे. अपने हक के लिए मजबूती के साथ लड़ेंगे.मुखिया प्रतिनिशि मो तोहिद ने कहा की सरकार साजिश के तहत ग्राम पंचायत के निर्वाचित मुखिया के अधिकार की कटौती कर रही है. अब बहुत हो चूका अब हमलोग न सिर्फ आंदोलन करेंगे बल्कि सरकार नहीं मानी तो सामूहिक इस्तीफा भी देने को तैयार है.मोके पर हृदयनगर मे मुखिया संतोष कुमार मेहता. बसंतपुर मुखिया नेहा मोशम खेडवार. भीमनगर मुखिया बबलू यादव. भगवानपुर मुखिया बालकृष्ण मेहता. रतनपुर मुखिया संतोष मेहता. निर्मली मुखिया मो अख्तर आलम. बिशनपुर मुखिया प्रीति सरदार. कुशहर मुखिया नाजनीन प्रवीन. परमानदपुर मुखिया चन्द्रकला देवी. बनेलीपटी मुखिया शुशीला देवी. कोचगामा मुखिया नूरजहाँ. बलभद्रपुर मुखिया बीबी गुलेशा. निर्मली मुखिया कपलेश्वर सिंह उपस्थित थे.