मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी :प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने धुना। एक गांव रिश्तेदारी में प्रेमिका से मिलने आया युवक बवाल में पड़ गया। परिजनों ने युवक को पकड़कर धुनाई कर दी। और पुलिस को सौंप दिया। एक गांव निवासी युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। युवक की रिश्तेदारी गांव में है। प्रेमिका से मिलने के लिए युवक रिश्तेदारी आया था। बित्री रात्रि युवक चुपके से युवती से मिलने पहुंच गया। तभी इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। उन्होंने मौके से युवक को पकड़ कर जम कर धुना और पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष सजीव कुमार सिंह ने बताया अभी युवती के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।