रतन कुमार को रिपोर्टर
खुटौना (मधुबनी) । प्रखंड की मुनहरा नदी के पातालगंगा घाट पर हर साल की तरह इस बार भी पूर्णिमा स्नान के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है । यह घाट अपने नैसर्गिक सौंदर्य को लेकर जाना जाता है । यह प्रखंड की पश्चिमी इन्डो-नेपाल सीमा के पास बहती सदा नीरा मुनाहरा नदी के सुरम्य घाट पर स्थित है । इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान शुक्रवार की रात के अंतिम प्रहर से शनिवार को दिन भर चलेगा । इस स्नान की खास बात यह होती है कि इसमें आधे से अधिक नेपाली क्षेत्र के श्रद्धालू होते हैं । यहां मेला भी आयोजित होता है । इस बार यहां स्नान एवं मेला के संचालन के लिए दो आयोजन समितियों का गठन किया गया है । उसमें नारायण यादव उर्फ डाक बाबू को अध्यक्ष, मो मुख्तार को सचिव तथा पंडित त्रिलोक नाथ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । ललमनियाँ सरपंच दिलशाद आलम मेला प्रभारी बनाये गये हैं । आयोजन समिति के अनुसार तीन दिवसीय मेले में कुश्ती प्रतियोगिताएं भी रखी गयी हैं जिनमें दूर-दूर के पुरुष एवं महिला पहलवानों को आमंत्रित किया गया है । यह मेला साम्प्रदायिक सौहार्द का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है ।