शाम्हो,बेगूसराय :जिले के शाम्हो प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय,बिजुलिया की बदहाल स्थिति के खिलाफ सीपीआई के जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार ने मुंगेर आयुक्त संजय कुमार सिंह और शिक्षा उपनिदेशक को लिखित आवेदन दिया हैं।अपने आवेदन में उन्होंने विद्यालय प्रधानाध्यापक कौशल किशोर सिंह पर विद्यालय के कुप्रबंधन सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं;जिसमें सरकारी फण्ड का दुरुपयोग,बच्चों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना;जिसमें स्वच्छ पेयजल,गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन नहीं देना,स्मार्ट क्लास के लिए दिए गए फण्ड का ठीक से उपयोग नहीं करना और छात्राओं को शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रखना शामिल हैं।इन सब वजहों से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गई हैं;बच्चों का फर्जी उपस्थित दिखाकर मध्यान्ह भोजन का पैसा निकाल लिया जाता हैं।उन्होंने कहा हैं कि उनके प्रधानाध्यापक बनने से पहले विद्यालय की स्थिति काफी अच्छी थी।उन्होंने बीईओ पर वसूली करने का भी आरोप लगाया,जिससे प्रखंड में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई हैं,इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए।