मणिभूषण कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर( वैशाली) महुआ थाने की पुलिस ने आज गुरुवार को पंचायत समिति पद का नामांकन करने महुआ प्रखंड आये कुर्की जब्ती के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया की कन्हौली विशनपरसी निवासी नथुनी राम के पुत्र अमरेश राम पर माननीय एडीजे हाजीपुर के न्यायालय द्वारा एसटीआर-181/18 के कुर्की जब्ती के अभियुक्त होने के आरोप में आज गुरुवार को प्रखंड कार्यालय महुआ में पंसस पद के नामांकन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होने बताया की उक्त अभियुक्त पूर्व में नक्सली कांड में भी जेल जा चुका है।