भगवानपुर , बेगूसराय :आरबीएस कॉलेज तेयाय के परिसर में 45वां सीनियर मैन्स हैंडबॉल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हेंडबॉल एवम प्रतियोगिता से जुड़े अधिकारियों ने आरबीएस कॉलेज तेयाय पहुंचकर प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे बिहार हैंडबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह एवं सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने कॉलेज परिसर स्थित मैदान, खिलाड़ियों के रहने के लिए स्थल, पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें बताया कि 31 मार्च से 5 अप्रैल तक राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। उन्होनें बताया कि देश के कुल 32 टीमें भाग लेंगी। गौरतलब है कि हैंडबॉल का इतना बड़ा आयोजन पहली बार हो रहा है। हैंडबॉल के जिला सचिव एवं काजीरसलपुर के मुखिया प्रणव भारती ने बताया कि जिले में इस तरह का आयोजन की भगीदारी करना गर्व की बात है। इसमें आसपास के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर हैंडबॉल के स्थानीय खिलाड़ियों का भी हौसला बुलंद है। खिलाड़ी सौरभ कुमार, कुणाल कुमार, कुंदन कुमार, विक्की कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ी मैदन बनाने सहित सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गाजी सलाउद्दीन तथा पूर्व कॉलेज कर्मी एवं पूर्व खिलाड़ी रामानुज चौधरी ने बताया कि कॉलेज में भव्य आयोजन किया जाना है। इसके लिए कॉलेज भी सभी तरह का सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने का प्रयास करेगी।