चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: वीआरएस करने वाले चौकीदार के वारिस को नौकरी नहीं मिलेगी के फैसले पर चिंता जताते हुए जिला चौकीदार संघ ने इस फैसले पर विरोध जताया है। इसी मामले को लेकर शनिवार को चौकीदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मंटुन पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक भगवानपुर में हुई जिसमें चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायणदेव ने कहा कि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि वीआरएस लेने पर उनके उत्तराधिकारी को उनकी जगह पर बहाल किया जाएगा ।पर ठीक उससे उल्ट हाईकोर्ट ने वीआरएस लेने वाले के उतराधिकारी को नौकरी नहीं देने का आदेश जारी किया है इसका हम लोग विरोध करते हैं।हम लोगों ने बैठक के माध्यम से निर्णय लिये है कि हाईकोट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और अपनी मांग को रखेंगे। मौके पर दफादार अशर्फी तांती,चौकीदार अमरजीत पासवान, लक्ष्मी पासवान,रासदेव पासवान, रांगो पासवान,अमिरकी देवी, रतन साह,रामभरोस पासवान,भोला पावन,चन्दन पासवान,रामदेव पासवान,रंजित कुमार,रामचंद्र सदा, वैधनाथ पासवान, कारी सदा,आदि उपस्थित थे।